भारत विकास परिषद अविरल गंगा रुड़की ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मतलबपुर ग्राम के छात्र और छात्राओं को आज दिनांक 26 दिसंबर को गर्म जर्सी का वितरण किया. यह वितरण शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री रतन कुमार जी के सौजन्य से किया गया. इसके अतिरिक्त बच्चों को पेंसिल, कॉपीयां और बिस्कुट भी बच्चों को बाँटे गए. संस्था के सरंक्षक श्री प्रदीप वाधवान ने बताया कि प्रति वर्ष अविरल गंगा शाखा निर्धन बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम करती है. शाखा अध्यक्ष एडवोकेट प्रीति अग्रवाल, पूर्व सचिव दिनेश सैनी और पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुगंध जैन ने बच्चों को वन्दे मातरम का अभ्यास कराया. शाखा के मुख्य सरंक्षक और पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ सत्येंद्र मित्तल ने बताया कि इसी विद्यालय मे अविरल गंगा शाखा ने फर्नीचर, दरियाँ,कंप्यूटर देने के साथ साथ बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण भी कराया है. इस कार्यक्रम मे शाखा के पूर्व अध्यक्ष नीरज मित्तल के अतिरिक्त श्रीमती मधु चौरासिआ, अनुपमा मित्तल, सविता सिंह, एन के चौरासिआ, कार्तिकेय मित्तल, नंदिता मित्तल, ऋषि, रोहन मित्तल और विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ
भारत विकास परिषद अविरल गंगा रुड़की ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मतलबपुर ग्राम के छात्र और छात्राओं को किया.
