• Sat. Apr 19th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सप्तऋषि आश्रम में मालवीय जयंती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,कल महामना की याद में किया जाएगा हवन,

Bystaruknews

Dec 24, 2024

सप्तऋषि आश्रम में मालवीय जयंती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,
कल महामना की याद में किया जाएगा हवन,
हरिद्वार।
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के तत्वावधान में उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में स्थित सप्त ऋषि आश्रम में महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली की आम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने की।
उन्होंने सभा के साल भर के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल सुबह 25 दिसंबर को 9:00 बजे मालवीय जी की जयंती के अवसर पर सप्त ऋषि आश्रम में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली की स्थापना मालवीय जी के निर्देश और प्रेरणा से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज ने की थी। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित भारत के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी, डॉ भारती बंधु, प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory