देशभर में अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन प्रदर्शन किसान नेता संजीत चौधरी के नेतृत्व में किया किसान कार्यकर्ताओं ने
आज देशभर में अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, इसी क्रम आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले किसानों ने बिजली घर पर इकट्ठा होकर महापंचायत का आयोजन किया। इस किसान महापंचायत में किसान नेताओ ने बिजली घर का गहराव करते हुए कहा की उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है मगर यहाँ बिजली की दर ज्यादा है जो कम होनी चाहिए किसानों के यहाँ विजिलेंस के छापे मारकर उन्हें परेशान न किया जाये। फसलों के मूल्यों में वृद्धि की जाये अगर सरकारे ऐसा नही करती है तो आंदोलन और तेज किया जायेगा,सड़को पर उतरकर हाइवे जाम किया जाएगा। और हरिद्वार का किसान तैयार है जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की कॉल होगी उनका आदेश होगा वैसे ही हमारे द्वारा दिल्ली कुछ कर दिया जाएगा। और जहाँ जहाँ भी किसानों के आंदोलन हो रहे हैं उनको भी हमारा समर्थन है और हम सब किसान इस आंदोलन में एक साथ है।