ज्योतिष पीठ शंकराचार्यअविमुक्तेश्वरानंद ने शाम हरिद्वार में चंडी घाट पर गंगा पूजन कर उत्तराखंड की शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की
- ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रविवार शाम हरिद्वार में चंडी घाट पर गंगा पूजन कर उत्तराखंड की शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि शीतकाल में भी चारोधामों के दर्शन उनके शीतकालीन गद्दी प्रवास स्थलों पर किए जा सकते हैं। उन्होंने देश दुनिया के लोगों से चारधाम यात्रा पर आने की अपील की। हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को खास दुखद बताते हुए केंद्र सरकार को हिदायत दी है कि तुरंत बांग्लादेश की अपदस्थ हो चुकी प्रधानमंत्री शेख हसीना को दी जाने वाली सुरक्षा और सुविधा वापस ले ली जाएं। शंकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों को लगता है कि भारत में शेख हसीना को शरण देकर वहां का विरोध किया है और इसीलिए वहां की जनता हिंदुओं पर अत्याचार कर रही है लिहाजा केंद्र सरकार को शेख हसीना से देश के बाहर चले जाने के लिए कह देना चाहिए। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हरिद्वार में गंगा में हो रहे खनन पर भी चिंता जताई। उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम शंकराचार्य एयरपोर्ट करने के लिए उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार को नसीहत दी है। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शंकाराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गंगा पूजन किया और शीतकालीन चारधाम के लिए कल सुबह रवाना होगें हरिद्वार से