बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-स्वामी निर्मलदास
हरिद्वार, 9 दिसम्बर। गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रवणनाथ नगर स्थित तारकेश्वर धाम में संतों की बैठक के दौरान स्वामी निर्मलदास महाराज ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद से वहां हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने संतों और आमजन से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में 10 दिसम्बर को ऋषिकुल चौक पर होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि हिंदु समाज को एकजुट होकर बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का विरोध करना चाहिए। बैठक में स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास, स्वामी धर्मदास, स्वामी कपिल मुनि, स्वामी लोकश दास सहित कई संत मौजूद रहे।