हरिद्वार में आयोजित होने वाली अंडर 14 स्टेट चैंपियनशिप छात्र एवं छात्र वर्ग में जनपद हरिद्वार की टीम से चयनित खिलाड़ी
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि कल दिनांक 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक हरिद्वार जनपद के भेल स्थित सेक्टर 1 रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली अंडर 14 आयु वर्ग की चैंपियनशिप के लिए हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है
उन्होंने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय आयोजन में पूरे प्रदेश के बालक एवं बालिकाओं की कुल 22 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं यह प्रतियोगिता 6 दिसंबर से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर तक सेक्टर वन स्थित भेल के रामलीला मैदान में चलेगी प्रतियोगिता का फाइनल मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय आयोजन हेतु मैदान पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं सभी रेफरीज और कोचों की सूची तैयार कर ली गई है और आयोजन की सभी तैयारियां को आज अंतिम रूप दे दिया गया है
बालक वर्ग में कप्तान के रूप में आरव खान का चयन किया गया है
जबकि बालिका वर्ग में कप्तान के रूप में पाखी रावत का चयन किया गया है
जबकि खिलाड़ियों के रूप में सक्षम शर्मा मृत्युंजय वेदांत तिवारी देवांश कटिहार पीयूष बिष्ट पार्थ शर्मा रक्षित नेगी प्रतीक रचित सती देव चौधरी
अनुराग गुसाई वरुण सिंह लक्ष्य चटवानी अग्रिम भारद्वाज रुद्राक्ष पुंडीर शौरयम गुप्ता अर्पित खटाना का चयन किया गया है
जबकि छात्र वर्ग में रिद्धि आरणा वान्या अदिति रिद्धिमा शगुन रीत आनी पाखी अराध्या समीक्षा आरोही प्रियानशी मान्या सिद्धी इशिता का चयन किया गया है