• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

मेयर बनने का सपना लिए भाजपा नेता ने अपने गुरु को ही लगा दिया चूना, उनके करोडो रूपये डकार कर अब बना रहा है होटल और बैंकट हाल खरीदने की योजना 

Bystaruknews

Oct 22, 2024

मेयर बनने का सपना लिए भाजपा नेता ने अपने गुरु को ही लगा दिया चूना, उनके करोडो रूपये डकार कर अब बना रहा है होटल और बैंकट हाल खरीदने की योजना 

हरिद्वार। भाजपा मे मेयर पद के टिकट के लिए ताल ठोक रहे एक हारे हुए पार्षद ने अपने ही गुरु को करोडो का चूना लगा दिया। अपने गुरु से करोडो रुपये उधार के नाम पर लेकर उसने रकम दोगुनी तिगनी कर ली मगर अपने गुरु को ठेंगा दिखा दिया। अब चेला अपने गुरु के पैसे वापस नहीं कर रहा है और उनके पैसो से श्यामपुर क्षेत्र मे एक होटल बनाने और सुल्तानपुर क्षेत्र  मे एक बैंकट हाल बनाने के लिए भागदौड़ कर रहा है।

    भाजपा का कनखल निवासी एक नेता पिछले काफी समय से संघ व भाजपा के नेताओं की नजदीकी के जरिये मेयर के टिकट की कोशिशो मे लगा हुआ है। उसे उम्मीद है कि हरिद्वार नगर निगम की मेयर की सीट ओबीसी कोटे मे जा सकती है. इसलिए इस नेता ने अपनी भागदौड़ तेज कर दी है.  जानकारी मिली है कि यह नेता कह रहा है कि वह  टिकट के लिए 5 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार है। चर्चा ही कि ऐसी वजह से एक बड़े नेता ने उसे ओबीसी कोटे की सीट होने पर  मेयर टिकट दिलवाने का भरोसा दिया है. 

    यह कनखल निवासी भाजपा नेता वैसे तो कई बार सभासद, और पार्षदी के चुनाव लड़ कर हार का रिकार्ड बना चूका है मगर अब उसका सपना शहर का मेयर बनने का है। चर्चा है की इस नेता ने अपने गुरु को ही टोपी पहना दी है। पता चला है कि इस नेता ने अपने गुरु से काम धंधे मे लगाने के  नाम पर 10 सालो मे 20 करोड़ रुपये से अधिक ले लिए। उसने गुरु जी के घर मे पैठ बनाई, फिर उनके पिता पर अपना भरोसा कायम किया और फिर अपनी साजिश को अंजाम देना शुरू कर दिया। पिता जी से उसने पैसे लेने शुरू किये। चेले को गुरूजी के पिता जी ने अपने पास से और अपने कुछ रिश्तेदारों से उसे पैसे लेकर दिए। उन पैसो से उसने बड़े बड़े ठेके लेने शुरू किये. जानकारी है कि ये करोडो के ठेके भी गुरु जी की सिफारिश पर ही उसे मिलते रहे। मगर ज़ब चेले ने गुरु जी के पैसो को दुगना तिगना कर लिया और उनका स्टेटस भी बढ़ गया और एक लाख का जूता, दो लाख की  घड़ी, हजारो की  कीमत की शराब पीना, महंगे ब्रांडेड कपडे पहनना जैसे शौक लग गए।

     मगर ज़ब गुरु  के पिता ने चेले से पैसे वापस मांगे तो पहले तो महीनों तक टाल मटोल करता रहा और करीब डेढ़ करोड़ के चेक दे दिए मगर वह चेक भी साल भर से ज्यादा से अभी तक कैश नहीं हो पाए। अब तो उसने गुरु जी के पिता के फ़ोन ही उठाने बंद कर दिए.

    उधर चर्चा है की  चेले ने गुरूजी के पैसो को ठिकाने लगाने का खेल शुरू कर दिया है। चेला श्यामपुर क्षेत्र मे 5 से 7 करोड़ रूपये खर्च कर एक शानदार होटल बनाने की योजना पर काम कर रहा है यही नहीं वह लक्सर रोड पर सुल्तानपुर क्षेत्र मे एक बैंकट हाल बनाने की योजना पर भी काम कर रहा है। इसके लिए उसने उस क्षेत्र के निवासी एक बड़े भाजपा नेता से भी संपर्क कर उनकी ज़मीन देने का आग्रह किया ही जिस पर वह बैंकट हाल बना सके।  बताया जाता है कि गुरु  के पिता  और उनकी माता जी करोडो रूपये डूब जाने कि आशंका के गम से सदमे मे है और एक साल से अधिक समय से बीमार चल रहे है। चेले की नियत मे खोट आ गया है और चेला अब करोड़ो की रकम को डकारने की सोच चूका है। मगर जानकर बता रहे है गुरु अभी संयम बरत रहे है और उनका सब्र का बाँध टूटना चेले को बहुत भारी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory