• Fri. Aug 1st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतों के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में छापेमारी का सिलसिला जारी

Bystaruknews

Oct 16, 2024

: रुड़की में नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतों के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में छापेमारी का सिलसिला जारी है।

बुधवार को रामपुर चुंगी स्थित किंग मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी में कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। दरअसल बीते दिन, साफ-सफाई और अन्य अनियमितताओं के कारण स्टोर पर ताला लगाया गया था।


ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया रामपुर चुंगी स्थित किंग मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया गया, जहां कुछ दवाइयों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए सील कर दिया गया। उन्होंने बताया बीते दिन रुड़की के कई मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की थी। उस दौरान किंग मेडिकल स्टोर के स्वामी की अनुपस्थिति और सफाई व्यवस्था की खामियों के चलते स्टोर को सील कर दिया गया था। बुधवार को मेडिकल स्वामी की मौजूदगी में स्टोर का ताला खोला गया और दवाइयों की बारीकी से जांच की गई।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि नकली या प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतें गंभीर हैं, और इस प्रकार के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाई गई हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी। फिलहाल, कुछ दवाइयों के सैंपल लेकर उन्हें लैब में भेजा गया है, जहां जांच के बाद ही अगली कार्रवाई होगी। इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि शहर में अन्य मेडिकल स्टोरों पर भी निगरानी रखी जा रही है, और आने वाले दिनों में यह छापेमारी अभियान बदस्तूर जारी रहेगा ताकि जनता को सुरक्षित और प्रमाणित दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

जनमानस की सेहत से जुड़ा है मामला, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं…..
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने छापेमारी के दौरान स्पष्ट किया कि यह मामला सीधे तौर पर जनमानस की सेहत से जुड़ा हुआ है, इसलिए दवाइयों की गुणवत्ता और साफ-सफाई के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकली या संदिग्ध दवाइयों की बिक्री से लोगों की सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है, इसलिए विभाग का यह कर्तव्य है कि ऐसी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस तरह की छापेमारी का सिलसिला जारी रहेगा, ताकि सभी मेडिकल स्टोर दवाइयों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन करें और लोगों को सही उपचार मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory