• Fri. Aug 1st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

फिल्म कलाकार राजपाल यादव ने लिया संतों से आशीर्वाद

Bystaruknews

Oct 13, 2024

फिल्म कलाकार राजपाल यादव ने लिया संतों से आशीर्वाद
अद्भूत है संतों और कलाकारों का संगम-राजपाल यादव
देवभूमि उत्तराखंड और संतों के प्रति राजपाल यादव की आस्था प्रशंसनीय-स्वामी निर्मलदास
हरिद्वार, 13 अक्तूबर। मशहूर फिल्म कलाकार राजपाल यादव रविवार को श्रवणनाथ नगर स्थित तारकेश्वर धाम पहुंचे और मां गंगा गौधाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की और संतजनों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान राजपाल यादव ने कहा कि सभी संत महापुरूष उनके लिए पूज्यनीय हैं। संत और कलाकार भगवान शिव के पात्र हैं। संतों और कलाकारों का संगम अद्भूत हैं। संत हमेशा ब्रह्माण्ड की शरण में रहते हैं और कलाकार संतों की छत्र छाया में रहते हैं। राजपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का चोली दामन का साथ है। उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी सबसे अच्छा डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि वे अगले वर्ष होने वाले प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे और संतों के सानिध्य में गंगा स्नान करेंगे। उन्होंने सभी को प्रयागराज कुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि सभी प्रयागराज कुंभ में शामिल हों और गंगा तट पर सनातन धर्म संस्कृति के अद्भूत संगम के साक्षी बनें। स्वामी निर्मलदास महाराज ने राजपाल यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और संतों के प्रति राजपाल यादव की आस्था प्रशंसनीय है। बेहद उम्दा कलाकार के तौर वे फिल्मों के माध्यम से समाज को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करते हैं। संत महापुरूषों के आशीर्वाद से उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। महंत दर्शन भारती व स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि शिव स्वरूप संतों के सानिध्य में ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। राजपाल यादव ने फिल्मों के माध्यम से हमेशा ही समाज को सार्थक संदेश प्रदान किया है। इस अवसर पर महंत दर्शन भारती, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास, स्वामी शिवम महंत, सुतिक्ष्ण मुनि, महंत कपिल मुनि, पंडित अजीत त्रिपाठी, आचार्य योगेंद्र मिश्रा, रतनलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory