शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप बोले
मुसलमान सब वसीम रिजवी की तरह हिंदू धर्म को धारण करेंगे जो जिस तरह सेधारण करेगा उसको उसी तरह से धारण कराएंगे आनंद स्वरूप
शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज जी प्रेस वार्ता के दौरान कुछ लोग बयान जारी कर रहे हैं कि 2029 तक मुस्लिम प्रधानमंत्री हो जाएगा उस शरिया कानून हो जाएगा यह सदियों से हिंदू राष्ट्र रहा है आने वाले समय में यह संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र होगा और जितने मुसलमान हैं सब वसीम रिजवी की तरह हिंदू धर्म को धारण करेंगे जो जिस तरह सेधारण करेगा उसको उसी तरह से धारण कराएंगे जो घन लेकर करेगा उसे घन देगे जो मन से करेगा उसे मन से धारण करेंगे जोनहीं मागेगा उसे तलवार से धारण कराएंगे मोदी सरकार से मांग करता हूँ भारतीय जनता पार्टी से मांग करता हूं यदि आप हिंदूवादी पाटी हैं हिंदू राष्ट्र निर्माण को अपने मेनिफेस्टो में तत्काल शामिल करें नही तो हिंदू राष्ट्र और हिंदुओं की बातें करना बंद कीजिए