स्वामी हंसदेवाचार्य के 60 वें जन्मोत्सव पर सुंदरकांड का आयोजन किया स्वामी जगन्नाथ धाम के अध्यक्ष महंत अरुण दास

स्वामी जगन्नाथ धाम में दिवंगत जगतगुरु रामनदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य की 60 वें जन्मोत्सव पर रामचरित मानस के पंचम सुंदरकांड का आयोजन हुआ।
इस दौरान साधु समाज और प्रमुख अखाड़ों के साधु संतों ने दिवंगत हंसदेवाचार्य के चित्र पर पुष्पपंजली भेंट कर स्वामी के बताए मांग पर चलने का संदेश दिया। स्वामी जगन्नाथ धाम के अध्यक्ष महंत अरुण दास ने बताया की स्वामी हंसदेवाचार्य के 60 वर्ष पूर्ण होने पर जन्मोत्सव समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया है। पानीपत के श्री सनातन धर्म संगठन ने सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान किशोर भाई वारडे, जगदीश पांडे, देशराज अरोड़ा, रामनारायण मदान, कृष्ण लाल रेवड़ी, वेद शर्मा मुरारी, सोनू मित्तल आदि मौजूद रहे।