• Sun. Apr 27th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कांवड़ियों की सुरक्षा को मुस्तैदी से जुटी बीo ईo जीo आर्मी के तैराक दलों की टीम”।

Bystaruknews

Aug 1, 2024


“कांवड़ियों की सुरक्षा को मुस्तैदी से जुटी बीo ईo जीo आर्मी के तैराक दलों की टीम”।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी प्यारेलाल शाह एवं डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड मेले के दौरान बीo ईo जीo आर्मी के तैराक दलों ने अपनी मोटर बोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर अपनी कर्मठता से कांवड़ियों को डूबने से बचाने के लिए अपनी पूर्ण शक्ति झोंक दी जिसकी कांवड़ियों/ श्रद्धालुओं/यात्रियों द्वारा जगह-जगह सराहना की जा रही है। कांवड़ मेला अपने पूर्ण सैलाब पर है, जिसमें लाखों कांवड़िए रोजाना हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य स्थान पर प्रस्थान कर रहे हैं। कांवड़ियों द्वारा गंगा स्नान के साथ-साथ गंगा में तैरने की कोशिश की जाती है, जिसके कारण कांवड़ियों की गंगा में डूबने की संभावना हर समय बनी रहती है। इसको मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की विशेष पहल पर बीo ईo जीo आर्मी के कमांडेंट ब्रिगेडियर केo पीo सिंह,डिप्टी कमांडेंट कर्नल उमेश राने, कर्नल दीपक बासकंडी, लैoकर्नल विवेक सिंह, लैoकर्नल प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार प्रकाश चंद्र, हवलदार अमनदीप सिंह, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार मन्दीप सिंह, हवलदार लखविंद्र सिंह, लाoहवलदार अनिल कुमार, हवलदार विपिन कुमार, लाoहवलदार धीरेंद्र सिंह, हवलदार त्रिलोक सिंह हवलदार श्याम सुंदर घोष, लाoहवलदार संदीप कुमार, लाoहवलदार संजीत घोष, नायक शशिकांत, नायक बप्पा बर्मन,नायक देवाब्राटा दास द्वारा कांवड मेला क्षेत्र हरकि पैड़ी के आसपास के सभी घाट, सुभाषघाट, सीo सीo आरo घाट, हाथी पुल, कुसाघाट, रोडीबेलवाला, रामघाट, विष्णुघाट, बिरलाघाट, अलकनंदाघाट तथा रुड़की गंगनहर गणेश पुल, सोलानी पुल, पिरान कलियर धनौरी तक के सभी क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरती जा रही है जहां से भी देखने में आता है अथवा सूचना प्राप्त होती है कि कोई कांवड़िया/श्रद्धालु गंगा में डूब रहा है तो तुरंत आर्मी तैराक दल के सदस्य अपनी मोटर बोट लेकर मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों/श्रद्धालुओं की जान बचा रहे हैं। बीo ईo जीo आर्मी तैराक दल ने अब तक 28 शिवभक्त कांवड़ियों की जान बचाकर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत सुरक्षित गंतव्य स्थानो को प्रस्थान करा दिया है। जिसके लिए सभी कांवड़ियों/श्रद्धालुओं द्वारा बीo ईo जीo आर्मी एवं जिला प्रशासन की सराहना की जा रही है। बीo ईo जीo आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डॉo नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि इस वर्ष भी कांवड़ियों की अपार भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा जल पुलिस के साथ बीo ईo जीo आर्मी तैराक दलों को भी संवेदनशील कांवड़ मेला क्षेत्रों में तैनात कराया गया जो की संपूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्रों में कांवड़ियों/ श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाने के लिए सहयोग कर रहे हैं और सभी कांवड़िए /श्रद्धालु आर्मी के प्रति सम्मान करते हुए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। आर्मी तैराक दल के साथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक कांवड़ियों से गंगा में गहराई में नहीं जाने तथा पुलों से नहीं कूदने की अपील भी माईकिंग कर प्रसारित कर रहे हैं।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री गंगोत्री धाम के लिए एक ट्रक खाद्य सामग्री भोग प्रसाद के लिए भेजी गई। शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज
केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकारों द्वारा संविधान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 30 अप्रैल को राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाली “संविधान बचाओ रैली” को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की जनता के बीच जाकर अपनी तैयारियां तेज कर
पायलट बाबा आश्रम को खुर्दबुर्द करने के प्रयासों में लगे कथित भगवाधारियों पर कड़ी कार्रवाई करे पुलिस प्रशासन-दुष्यंत चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory