• Wed. Oct 15th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

खराब मौसम एवं वर्षा के बावजूद पोलियो ड्राप पिलाने का अभियान प्रारंभ हुआ|

Bystaruknews

Mar 3, 2024


खराब मौसम एवं वर्षा के बावजूद पोलियो ड्राप पिलाने का अभियान प्रारंभ हुआ|


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनीष दत्त के संयोजन में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का अभियान पोलियो बूथों पर शुरू किया गया । खराब मौसम एवं वर्षा के लगातार होने पर भी पोलियो की दवाई पिलाने का अभियान सभी वैक्सीनेटरस द्वारा बड़े उत्साह एवं उत्सुकता से जारी रहा । स्वास्थ्य विभाग में आशाओं की हड़ताल होने के कारण पोलियो अभियान चल पाना चुनौती पूर्ण था , परंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनीष दत्त ने रेडक्रॉस सचिव डॉ० नरेश चौधरी से सुपरवाइजर एवं वैक्सीनेटरस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । तुरंत डॉ० नरेश चौधरी ने स्वयं एवं अपने रेडक्रॉस स्वयंसेवकों तथा एन.सी.सी. कैडेट्स को साथ लेकर पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया । संपूर्ण नगरीय क्षेत्र हरिद्वार, कनखल, मध्य हरिद्वार, भीमगोड़ा, खड़खड़ी,रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के सभी पोलियो बूथों पर इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ० नरेश चौधरी के नेतृत्व में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाई गई । रेड क्रॉस स्वयंसेवकों के साथ आशाओं ने भी हड़ताल के बावजूद पोलियो अभियान में सहयोग दिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनीष दत्त, नोडल अधिकारी डॉ० सादाब एवं सहायक नोडल अधिकारी अवनीश ने डॉ० नरेश चौधरी एवं सभी सहयोगी स्वयं सेवकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया । पोलियो टीमों में शिवानी रावत, दीपक, अखिलेश , अतुल सिंह,आयुष यादव, शिवांश कांडपाल, हिमानी, सृष्टि , कीर्ति , चारू,शीतल सिंह, रितु, श्रुति सिंह, महक, वंशिका, अर्पित चंद्र , काजल, प्रिया लोहिया, आंचल, निकिता रावत, खुशी पांडे, गुड्डन सिंह, कीर्ति गोसाई, महक , नेहा जोशी, सुहाना सूद ,सोनिया कुकरेती , नैंसी, खुशी, कनिष्का, पूनम आदि ने सक्रिय सहभागिता की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory