कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मंदिरों पर लगाया टैक्स संतों में आक्रोशश्रीमहंत अरुण दास
कर्नाटक सरकार द्वारा मंदिरों पर टैक्स लगाए जाने के बाद संत समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा है अखिल भारतीय संत समिति उत्तराखंड के महामंत्री हरिद्वार जगन्नाथ धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत अरुण दास ने कर्नाटक सरकार द्वारा मंदिरों पर टैक्स लगाए जाने की निंदा की और कहा की एक मार्च को मुबई में होने वाले अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा जिससे कर्नाटक के मंदिरों को इस टैक्स से मुक्त कराया जाए
श्रीमहंत अरुण दास
का कहना है कि कर्नाटक सरकार द्वारा हिंदुओं के मंदिरों पर लगाया गया टैक्स मुगल काल में लगाया गया जजिया कर है कर्नाटक की कांग्रेस सरकार यही टैक्स हमपर लगा रही है एक करोड़ पर 10% और एक करोड़ से कम पर 5% का टैक्स कर्नाटक सरकार लगाने वाली है अखिल भारतीय संत समिति इसकी गौर निंदा करती है और एक मार्च को मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में इसे प्रमुखता से उठाकर कर्नाटक के मंदिरों को इस टैक्स से मुक्ति दिलाई जाएगी श्री महंत अरुण दास का कहना है कि हिंदुओं का अब स्वर्णिक काल आरंभ होने वाला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अयोध्या में भागवत श्री राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है तो कहीं ना कहीं लगता है कि विरोधी हिंदुओं को नीचा दिखाने का कार्य कर रहे हैं केंद्र सरकार भी कर्नाटक सरकार पर दबाव बनाएं और इस टैक्स से कर्नाटक के मंदिरों को मुक्त कराए
बाइट — श्रीमहंत अरुण दास–उत्तराखंड महामंत्री अखिल भारतीय संघ समिति हरिद्वार जगन्नाथ धाम परमाध्यक्ष