• Fri. Aug 8th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

एकम्स द्वारा साइबर अपराध को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Bystaruknews

Feb 23, 2024

एकम्स द्वारा साइबर अपराध को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

सिडकुल में स्थित जीवन रक्षक दवा निर्माण कम्पनी द्वारा आज अपने आंतरिक कर्मचारियों के लिए साइबर अपराध को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों को साइबर अपराध के बढते खतरे से अवगत कराते हुए इसके प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। सावधनी व जागरुकता से ही साइबर अपराध से बचाव किया जा सकता है।

एकम्स के प्रबंध निदेशक श्री संदीप जैन जी ने कहा कि इंटरनेट के बढते प्रयोग से साइबर अपराध में इजाफा हो रहा है, अपराधी ठगी के नए-नए तौर तरीके जैसे अंजान लोगों से विडियो कॉल, मोबाईल में ओटीपी भेजकर, फर्जी लोन के दस्तावेज भेजकर, गुगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने से, फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर जैसे एकाउण्ट मामले को लाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं तो ऐसे मामलों से सावधनी बरतनी चाहिए।

ए०एस०पी० श्री जितेन्द्र मेहरा (IPS) हरिद्वार ने कहा कि साइबर अपराध में अपराधी कोई भी हो सकता है। जिसमें अपराधी दोस्तों के नाम से व रिश्तेदारों के नाम का फर्जी अकाउंट बना सकते हैं। आनलाईन बैंकिग सेवा के सुरक्षित लाभ के लिए समय-समय पर पासवर्ड में बदलाव करना बहुत जरूरी है। किसी भी लिंक से एप डाउनलोड करने से बचें। अंजान व्यक्ति से व्हाट्सएप्प पर बात न करें, एप्प डाउनलोड, बैंक खाते कि जानकारी, ऑन लाईन केवाईसी, क्युआर कोड, फर्जी पार्सल पर भुगतान व अन्य ठगी के तौर तरीके से बचने की जागरुकता के बारे में बताया।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल दिगपाल कोहली व शक्ति सिंह, थाना सिडकुल से एस०आई० देवेन्द्र चौहान व एकम्स के अधिकारियो में के० डी० शर्मा, संजय सिन्हा, राजेश चौहान, अर्जुन कठायत, अंकित तिवारी, पारुल केशवानी, ओमजी, प्रियांश, राहुल चौहान, मेघा, इत्यादि कई गणमान्य मौजूद थे।

के० डी० शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory