• Fri. Aug 8th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

फार्मा एंड लैब एक्सपो 16 से 18 फरवरी 2024 सिडकुल हरिद्वार में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड एवं एम्टेक इंडिया द्वारा हर वर्ष की भांति इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के फार्मा उद्योग मशीनरी, लैब, केमिकल, पैकेजिंग मैटेरियल उद्योग के निर्माता एवं उनके प्रतिनिधि भाग लिया आयोजित किया जा रहा है l

Bystaruknews

Feb 17, 2024

हरिद्वार फार्मा एंड लैब एक्सपो 16 से 18 फरवरी 2024 सिडकुल हरिद्वार में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड एवं एम्टेक इंडिया द्वारा हर वर्ष की भांति विकास भवन के सामने,रोशनाबाद, हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है l


यह आयोजन हमारे प्रदेश के फार्मा एवं कॉस्मेटिक, आयुष उद्योगों को बढ़ावा मिले साथ ही उसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फार्मा टेक्नोलॉजी मशीन इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराने का एक अनूठा प्रयास है l
यह आयोजन वर्ष 2022 ,2023 में भी किया गया था जिसने फार्मा उद्योग को बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है I
इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के फार्मा उद्योग मशीनरी, लैब, केमिकल, पैकेजिंग मैटेरियल उद्योग के निर्माता एवं उनके प्रतिनिधि भाग लिया है I इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योगों निवेशकों को आमंत्रित करना है I

इसमें 130 लगभग उद्योग भाग ले रहे हैं I

हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस प्रदर्शनी में आए व इसयोजन को सफल बनाए तथा अधिक से अधिक प्रतिभा करें प्रतिभा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory