75 वें गणतंत्र दिवस पर आज श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ के द्वारा हरकीपोड़ी पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया गया।।इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष मनोज झा स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय,सुधीर कुँएवाले,अनुराग लिब्बारेहड़ी ,दुष्यंत कुँएवाले आदि तथा सभा के स्वयंसेवक एवं प्रचारक उपस्थित रहे। हरकीपोड़ी पर उपस्थित हज़ारो श्रद्धालुओं ने भी इस अवसर पर सस्वर राष्ट्रगान गाया तथा भारत माता की जयघोष के नारे लगाए।अध्यक्ष नितिन गौतम और महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन देश मे संविधान लागू हुआ था और लोकतंत्र की स्थापना हुई थी।देश के नागरिकों को अधिकार आज ही के दिन मिले थे।हम सभी संविधान के दायरे में रहते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें यही संविधान की मूल भावना है।