ध्वजारोहण कर स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया गौरवशाली दिन, पीएम मोदी बना रहे सपनों का देश


- विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की दी बधाई, बोले इस बार देशवासियों में विशेष उत्साह
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विभिन्न स्कूलों, आश्रम, काॅलोनियों में ध्वजारोहरण करते हुए देश की आजादी के लिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण देशवासी अपने को गौरवांतित कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर आश्रम, सतनाम साक्षी घाट, श्यामपुर, गाजीवाली के स्कूलों में, द एडवेंट पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में, दयाल एन्कलेव जमालपुर कलां में ध्वरोहरण करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देशवासियों में इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष उत्साह है, क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में अराध्य भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जिसका सनातन धर्म के अनुयायियों को 500 साल इंतजार करना पड़ा था। आज सभी का सपना हुआ है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर के बलिदान को भी कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, उन्होंने आरक्षण का प्रावधान कराकर पिछड़े लोगों को आगे बढ़ने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी के सपनों को साकार कर रहे हैं। उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।