हर क्षेत्र में बह रही विकास कार्यों की ब्यार, 22 जनवरी के दिन भक्तिमय माहौल

— भगवानपुर ब्लॉक में राज्य वित के विकास कार्यों के साथ लाभार्थियों को चेक वितरण समारोह में शामिल हुए सांसद निशंक और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार। भगवानपुर ब्लॉक परिसर में राज्य वित आयोग से ग्रामों में होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनपद में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भजन-कीर्तन- आरती-पूजा कर भक्तिमय माहौल बनाने को आह्वान किया।
बृहस्पतिवार को भगवानपुर ब्लॉक परिसर में सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ, विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के साथ सरकार की ओर से जारी लाभार्थी चेक वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज देश में विकास कार्यों की ब्यार बह रही हैं। हर क्षेत्र में आधुनिकता के साथ विकास कार्य करने के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का नाम विश्व में गूंज रहा है। सबसे बड़ा ऐतिहासिक काम 22 जनवरी हो अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ होने जा रहा है। इस समारोह को पूरे विश्व में देखने की तैयारी चल रही है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिला पंचायत, जिला योजना, ब्लॉक, ग्राम पंचायत की योजनाओं से हर ग्राम क्षेत्र में सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य की सेवाओं को बेहतर करने का काम किया जा रहा है। जल जीवन मिशन की योजना से हर घर में शुद्ध पानी देने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि जितने विकास कार्य अब एक साथ चल रहे हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह सीधे अपने नजदीकि जन प्रतिनिधि से बताए, ताकि उसे समय रहते हुए उसका निवारण किया जा सके।
इस अवसर पर हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, ब्लॉक प्रमुख भगवानपुर करुणा कर्णवाल, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर आयुषी राकेश, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, वैजयंती माला के साथ पार्टी के पदाधिकारी गण के साथ क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।