हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि रखने पर स्वामी यतीश्वरानंद का हुआ भव्य स्वागत, अक्षत बांटकर किया आमंत्रित

— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने फेरुपुर में स्वागत के दौरान और कई ग्रामों में पूजित अक्षत बांटकर किया अयोध्या के लिए आमंत्रित

हरिद्वार। अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम श्री महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने पर वाल्मीकि के अनुयायियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत किया।

इस दौरान ग्राम फेरुपुर में रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने अंबूवाला, ग्राम पथरी, टांडा भागमल आदि के साथ ग्राम ग्रामों में पूजित अक्षत वितरण कर आमजन को अयोध्या के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग के रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए।
रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ताबड़तोड़ कई कार्यक्रम किए और फेरुपुर ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम श्री महर्षि वाल्मीकि के नाम पर और रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्याधाम रखने पर भव्य स्वागत हुआ। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण महाकाव्य लिखकर महान काम किया है, ये जब तक सृष्टि रहेगी, तब तक हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि से प्रेरणा लेकर पिछड़े लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिला है। आज महर्षि वाल्मीकि सभी के आदर्श है। उन्होंने सभी लोगों को भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण अवसर पर अयोध्या जाने को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है, इस क्षण के सभी लोग दर्शन कर भागीदार बनें। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, सदस्य अरविंद कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, ग्राम प्रधान अमित सैनी, शुभम सैनी, कमलदीप वाल्मीकि, मोनू वाल्मीकि, उमा वाल्मीकि, अश्वनी वाल्मीकि, प्रदीप वाल्मीकि, लोकेश वाल्मीकि, विक्की वाल्मीकि, अनिल वाल्मीकि, धर्मपाल, केपी बिरला, सदस्य जयंत चौहान, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।
मीठीबेरी में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जरूरतमंदों को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग क्षेत्र के ग्राम मीठीबेरी में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किए। कंबल बीएसीई डिजाइन की ओर से उपलब्ध कराए गए। स्वामी यतीश्वरानंद ने संपन्न लोगों को गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, जिला मंत्री आलोक द्विवेदी, बगतावर सिंह, अनुज सिंह, सुनील सैनी, श्यामप्रसाद, विनय सिंह, निरंजन सिंह, मेघराज सिंह, आशीष चौधरी, काका चौधरी, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान आदि शामिल हुए।