• Thu. Oct 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने की अधिग्रहित किए गए धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांगतीर्थों के विकास में स्थानीय पुरोहितों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए-

Bystaruknews

Dec 10, 2023

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने की अधिग्रहित किए गए धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग
तीर्थों के विकास में स्थानीय पुरोहितों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए-तन्यय वशिष्ठ
हरिद्वार, 10 दिसम्बर। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष आरके तिवारी एवं महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने सभी राज्य सरकारों से अधिग्रहित किए गए धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय आरके तिवारी और वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने कहा कि महासभा देशभर के तीर्थो के विकास, श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सभी तीर्थो को आपस में जोड़ने का कार्य करने जा रही है। उन्हांेने बताया कि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा पिछले पांच दशक से तीर्थ स्थलों के संरक्षण का कार्य कर रही है। पूर्व में भी विभिन्न राज्यों में स्थित तीर्थो में सरकारी हस्तक्षेप के खिलाफ महासभा ने बढचढ कर कार्य किया और तत्कालीन सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े। महासभा के महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने बताया कि महासभा की नवनिवार्चित कार्यकारणी का चुनाव विगत सितम्बर माह में प्रयागराज यूपी में सम्पन्न हुआ। महासभा के गठन से लेकर अब तक के कार्यो की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देव स्थानम विधेयक वापस लेने पर सरकार का धन्यवाद किया। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि महासभा देशभर के तीर्थो की पवित्रता और पौराणिकता बनाने का कार्य करेगी। महासभा के माध्यम से पौराणिक तीर्थ स्थलों को ंजोड़ने के साथ ही तीर्थ स्थलों पर मर्यादा का पालन कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि तीर्थो का विकास आवश्यक हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकारें पौराणिक तीर्थो के विकास के लिए कई कदम उठा रही है। लेकिन इसमें स्थानीय पुरोहितों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस संबंध में महासभा का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केंद्र व राज्य सरकारों से कदम उठाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि गंगा समेत सभी नदियों की निर्मलता और अवरिलता बनाए रखने के लिए भी महासभा अभियान शुरू करेगी। नदियों का प्रदुषण रहित होना आवश्यक हैं। नदियों की अविरलता बनी रहती हैं तो निश्चित ही नदियां प्रदुषण मुक्त रहंेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतिन्द्र सिखौला हरिद्वार, कोषासचिव बनवारी लाल शर्मा मथुरा, वरिष्ठ मंत्री हेमंत त्रिगुणायक सौरी बिहार, वरिष्ठ संगठन मंत्री राजेन्द्र पालीवाल प्रयागराज, मुकेश स्वामी वरिष्ठ प्रचार मंत्री मथुरा के अलावा श्री गंगा सभा हरिद्वार के समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, कृष्ण कांत कोठियाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory