• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सर्वप्रथम होटल  में जनता से किया संवाद, तत्पश्चात गंगा आरती में सम्मिलित होने पहुंचे हर की पैड़ी

Bystaruknews

Nov 29, 2023

सर्वप्रथम होटल  में जनता से किया संवाद, तत्पश्चात गंगा आरती में सम्मिलित होने पहुंचे हर की पैड़ी

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार कल 30 नवंबर को सेवानियुक्त हो रहे हैं धर्मानगर हरिद्वार से अशोक कुमार का एक अलग ही नाता रहा है हरिद्वार में दो बार एसएसपी पद पर रहकर बढ़ते क्राइम को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर पुलिस की छवि को सही करने का कार्य किया था यही कारण है कि हरिद्वार के लोग डीजीपी अशोक कुमार को काफी पसंद करते हैं आज धर्मनगर हरिद्वार में अशोक कुमार के सम्मान में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अशोक कुमार को पुलिस में 34 वर्ष तक की गई सेवा के लिए सम्मानित किया गया

हरिद्वार में सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए सम्मान के बाद डीजीपी अशोक कुमार भी काफी भावुक नजर आए अशोक कुमार का कहना है कि सम्मान समारोह में हरिद्वार के सामाजिक संगठनों और विभिन्न समाज के लोग आए हैं मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकि हरिद्वार से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई है दो बार में हरिद्वार का एसएसपी रहा हूं और आईजी गढ़वाल भी रहा पुलिस में 34 साल से ज्यादा मुझे कार्य करने का मौका मिला मेने इस कार्य को जिया है में हमेशा सख्त और संवेदनशील रहा हूं की अपराधियों के लिए सख्त होनी चाहिए पुलिस और आम लोगों के लिए मित्र और विक्टिम के लिए संवेदनशील होनी चाहिए में आशा करता हूं भविष्य में भी उत्तराखंड पुलिस ऐसा ही व्यवहार रखेगी

सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर धर्मपत्नी संग हरिद्वार पहुंचे पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमारहोटल  में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन ने  अशोक कुमार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में हुए चहुंमुखी विकास को याद करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

जनसभा के पश्चात  अशोक कुमार मां गंगा की आरती एवं पूजा अर्चना के लिए हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पत्नी सहित मां गंगा का आशीर्वाद लेकर निरोगी जीवन की कामना की।

सीसीआर भवन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में वक्ताओं जिनमें आईजी व अन्य ऑफिसर सम्मिलित थे, द्वारा  अशोक कुमार के कार्यकाल में पुलिस विभाग में हुए चहुंमुखी विकास एवं जवानों का जीवन स्तर उठाने के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस कार्यकाल को उत्तराखंड निर्माण से अब तक का स्वर्ण काल बताया। 

डॉ0 अलकनंदा अशोक द्वारा पुलिस परिवार की निर्बल/निर्धन महिलाओं का जीवन स्तर उठाने एवं उन्हे स्वरोजगार देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए आत्मनिर्भर करने के लिए किए गए प्रयासों के लिए याद करते हुए बताया कि आपके द्वारा किए गए कार्य दशकों नही वरन कई शताब्दी तक याद किए जाएंगे। 

इस दौरान आशानुकूल भावुक होते हुए श्री अशोक कुमार ने कहा कि इस सुक्ष्म कार्यकाल के दौरान उनसे जितना बन पाया उतना उन्होंने पुलिस विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले सिपाहियों का जीवन स्तर उठाने, उनके बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं देने का प्रयास किया।

कार्यक्रम के दौरान आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, डीएम हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएसी प्रदीप राय, एसपी क्राइम अजय गणपति कुंभार एवं सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory