• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पावन धाम आश्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया

Bystaruknews

Nov 27, 2023

धर्म नगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पावन धाम आश्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया | इस अवसर पर धर्मनगरी में पधारे श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया गया |
उत्तरी हरिद्वार की प्रसिद्द धार्मिक संस्था पावन धाम आश्रम में हर्षो उल्लास के साथ देव दीपावली – कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया गया | इस अवसर पर शीश महल मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण, माँ गंगा के साथ तुलसी पूजन किया गया | इसके साथ ही पावनधाम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी के तत्वाधान में जन सुविधार्थ एक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया गया. संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने बताया की तीर्थ यात्रिओं संत समाज व स्थानीय निवासियों की आवश्यकता को देखते हुए संस्था द्वारा निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल के सामने दवाखाना खोला गया है | इसमें जरुरतमंदो को सस्ते दामो पर दवा उपलब्ध करायी जाएगी | संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग व महामंत्री अंशुल श्री कुंज ने बताया की समूचे उत्तरी हरिद्वार में स्वास्थय सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए संस्था ने विगत वर्षों में कई स्वास्थय शिविर लगाये हैं | ये मेडिकल स्टोर भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है. शीघ्र ही संस्था पैथोलॉजी लैब व स्कैनिंग सेंटर शुरू करने जा रही है |
इस अवसर पर स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती, अध्यक्ष सुनील गर्ग, महामंत्री अंशुल श्री कुंज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर सूद, उपाध्यक्ष डॉ भरत अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुरिंदर गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, योगेश गर्ग, मनविंदर सग्गू, दीक्षा पाण्डेय, प्रकाश चंद जोशी, हरिकिशन वर्मा, पंकज चौहान, पूजा शर्मा, अखिलेश तिवारी आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory