• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हरिद्वार के लोकसभा सांसद ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास

Bystaruknews

Oct 22, 2023

हरिद्वार के लोकसभा सांसद ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास

लक्सर– आगामी लोकसभा चुनावों की नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर सियासी दल भी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अपनी-अपने दिग्गजों को नेतृत्व सौंपकर मतदाताओं के दिलों में अपने वर्चस्व को मजबूत कर रहे हैं मगर इसका सबसे ज्यादा प्रदर्शन सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा दिखाई दे रहा है बताते चलें कि लक्सर के खंड विकास कार्यालय परिसर में विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं की प्रगति विषयक बैठक में लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे इस दौरान BJP से कईं दिग्गज नेता भी शामिल हुए वहीं दूसरी ओर लक्सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मौहम्मद शहजाद और खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था मगर कार्यक्रम के दौरान दोनों ही विधायक अनुपस्थित रहे कार्यक्रम में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा बतौर क्षेत्रीय सांसद मौके पर उपस्थित तमाम अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों को अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों को भी गिनवाया गया इस दौरान लोकसभा सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के नेतृत्व में गरीब कल्याण के मेले सफल साबित हुए हैं और लक्सर में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास भी आज उनके द्वारा किया गया है इसके अलावा कई प्रतीक्षारत क्षेत्रवासियों को PM आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र स्तर पर घरों की चाबियां भी सौंपी गई हैं उन्होंने बताया कि लोगों में उत्साह का माहौल बरकरार नजर आ रहा है और गांव-गांव BJP का परचम लहरा रहा है वहीं युवाओं सहित महिलाओं और पिछड़ों के अलावा अल्पसंख्यक वर्ग को BJP सरकार में अपनत्व का एहसास हो रहा है लोकसभा सांसद द्वारा अपने संबोधन का समापन करने के बाद महालक्ष्मी धन योजना के अंतर्गत नवजात शिशुओं की माताओं को महालक्ष्मी धन योजना किट देकर उन्हें सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में आगमन के दौरान लोकसभा सांसद का स्थानीय ग्राम प्रधानों द्वारा फूल-मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उनका सम्मान स्वागत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory