सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए बढ़ रही शो बाजी पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने ऐसे पुलिसकर्मियों को हिदायत दी
- उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों में सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए बढ़ रही शो बाजी पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है। हरिद्वार पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने ऐसे पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि वे जनता की सेवा करें ना कि शो बाजी में रहें। डीजीपी ने कहा है कि अधिकारी और कर्मचारी जनता के बीच रहें और उनकी समस्याएं सुलझाएं ना कि केवल शो बाजी में रहें.. डीजीपी ने कहा है कि अगर अधिकारी और कर्मचारी जनता के बीच रहेंगे तो उनकी ख्याति अपने आप फैलेगी। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित साइबर अपराधों को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साईबर क्राइम दूसरे क्राईम से पूरी तरह अलग है क्योंकि हजारों किलोमीटर दूर बैठकर भी इसे किया जा सकता है.. लिहाजा पुलिस के साथ साथ लोगों को भी जागरूक होना होगा।