
- फसल नुकसान होने परजिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने खराब हुई फसलों के सर्वे के लिए टीमें गठित कर दी
– हरिद्वार जनपद में एक दिन पहले आई तेज आंधी और बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तेज आंधी और बारिश से खेतों में तैयार खड़ी धान और गन्ने की फसल गिर गई है। लिहाजा अभी कुछ दिन पहले आई बाढ़ से हुए नुकसान की ठीक से भरपाई नहीं हो पाई थी अब फिर से किसानों को बड़ा नुकसान हो गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने खराब हुई फसलों के सर्वे के लिए टीमें गठित कर दी है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खराब हुई फसलों का आंकलन कर रिपोर्ट सौंपी जाए ताकि तत्काल पीड़ित किसानों को मुआवजा बांटा जा सके।