इजरायल-हमास पर कांग्रेस फिलिस्तीन के साथ, बोले हरीश रावत

गल्फ में इन दोनों इसराइल और हमास का युद्ध छिड़ा हुआ है, जिससे दुनिया भर के देश इसराइल और हमास के समर्थन में खड़े हो गए हैं तो वही भारत सरकार इजराइल का साथ दे रही है तो विपक्ष इसराइल और हमास के मुद्दे पर फिलिस्तीन की जनता के साथ खड़े होने का दावा कर रही है, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का।। हरीश रावत शनिवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर रहे थे इस मौके पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी प्रकार के आतंक के साथ नहीं है। कांग्रेस इसराइल और हमास के युद्ध के बीच फॅसे फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ है। इस मौके पर हरीश रावत ने महिला आरक्षण और ओबीसी आरक्षण को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर भी निशाना साधा। हरीश रावत ने हरिद्वार सांसद निशंक को नारियल पानी पीने की सलाह भी दी।
शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इसराइल और हमास युद्ध के मुद्दे पर कांग्रेस फिलिस्तीन जनता के साथ खड़ी है। कांग्रेस चाहती है कि गल्फ में शांति आए क्योंकि अगर गल्फ में शांति बहाल नहीं होती है तो इसका सीधा-सीधा असर हमारी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा.. क्योंकि अगर गल्फ में युद्ध छेड़ता है तो तेल के दाम बढ़ेंगे जिस का असर भारतीय जनता को झेलना पड़ेगा। उनके अनुसार कांग्रेस के बाद अब केंद्र सरकार भी फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की बात कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंक पर भाजपा, कांग्रेस को लेक्चर देना बंद करें क्योंकि कांग्रेस ने आतंक को बहुत नजदीक से झेला है जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी राजीव गांधी और कई अन्य बड़े नेताओं को खोया है। हरीश रावत ने कहा कि केंद्र में महिला आरक्षण और उत्तराखंड में ओबीसी आरक्षण तुरंत लागू होना चाहिए। हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार लोकसभा चुनाव से पहले डरी हुई है.. इसलिए उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव कराने में देरी की जा रही है। हरीश रावत ने स्थानीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पर भी हमला बोला.. उन्होंने कहा कि दो बार से सांसद निशंक ने हरिद्वार में बिलकुल विकास नहीं किया और अब चुनाव से ऐन पहले वे दौड़ भाग रहे हैं.. लिहाजा उन्हें नारियल पानी पीना चाहिए।