पिरान कलियर में चल रहे उर्स के बीच बांग्लादेशी एक नागरिक की गिरफ्तारी का खुलासा किया एसएसपीप्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया
उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार क्षेत्र रुड़की के पिरान कलियर में चल रहे उर्स के बीच बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी ने खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। दरअसल इन दिनों पिरान कलियर शरीफ का उर्स चल रहा है। इस उर्स में देश से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी बड़ी संख्या में जायरीन साबिर पाक की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे हैं.. ऐसे में बांग्लादेशी की गिरफ्तारी ने पुलिस और खुफिया विभाग की नींद उड़ा दी है। बांग्लादेश के बागेरहाट का रहने वाला 46 वर्षीय शेख अब्दुल रफीक को हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
के अनुसार बिना वैध वीजा के ये यहां घूम रहा था और लगातार पूछताछ जारी है। उधर बांग्लादेशी की गिरफ्तारी के बाद उर्स में पहुंच रहे पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।