
आवासीय भवन की आड़ में चल रहे होटल को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने सील किया
उपाध्यक्षअंशुल सिंह, ने क्या कहा सुनिए इस वीडियो में
हरिद्वार में आवासीय भवन की आड़ में चल रहे होटल को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने सील किया है। दरअसल भवन स्वामी द्वारा गलत जानकारी देते हुए इस भवन के नक्शे को आवास में पास कराया गया था और आवास की जगह यहां होटल चल रहा था।
HRDA को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने होटल को सील कर दिया है…