हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के नाम पर उगाही करने वाले दलालों पर होगी कार्यवाई उत्तम सिंह चौहान, सचिव, एचआरडीए
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के नाम पर उगाही करने वाले दलालों पर प्राधिकरण अब सख्त हो गया है। वसूली का एक मामला सामने आने के बाद प्राधिकरण की ओर से नगर कोतवाली में के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं प्राधिकरण सचिव ने अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर पूछताछ करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्राधिकरण कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि प्राधिकरण के सभी इंजीनियर और कर्मचारियों को आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। पिछले दिनों एचआरडीए के नाम पर लोगों को धमकाने और पैसे मांगने के कुछ मामले सामने आए थे। जिस पर शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी जागरूक रहने की अपील की।