नीति आयोग के आकांक्षी खण्ड कार्यक्रम अंतर्गत विकास खण्ड मुख्यालय अवस्थित सभागार में मंगलवार को खण्ड स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन विकास खण्ड अधिकारी मानस मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।नीति आयोग भारत सरकार द्वारा देशभर में 500 ब्लॉक को चिन्हित किया गया है जिसमे उत्तराखंड के 6 ब्लॉक शामिल है। हरिद्वार जनपद के विकास खण्ड बहादराबाद को आकांक्षी ब्लॉक के रूप में चिन्हित किया गया है।चिंतन शिविर में बहादराबाद ब्लॉक में विकास की रणनीति बनाने को चर्चा हुई।खण्ड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने बताया की इस योजना के तहत वैसे खण्डो का चयन किया गया है जो नीति आयोग के विकास के मानक से पीछे रह गया है।उन्होंने सोशल मोबिलाइजेशन पर विशेष जोर देते हुए कहा की सामाजिक गतिशीलता एक शक्तिशाली माध्यम है जो हमे लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करती हैं।उन्होंने सभी सेविका,प्रधान,ग्राम पंचायत सचिव,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं एन.जी.ओ. तथा संबंधित लोगो को इसमें जुड़कर अपना ज़िम्मेदारी समझते हुए शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही। ए.डी.एस.टी.ओ. सह नीति नोडल सुभाष साक्या जी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सभी लोगो के आग्रह किया की हम एक ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे कि विकास खण्ड बहादराबाद को नीति आयोग के मानकों पर आगे ला सकें। चिंतन शिविर की कार्यवाही को पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर हरजिंदर सिंह ने आगे बढ़ाया एवं नीति आयोग के सूचकांकों एवं अन्य विषयों पर सभी की सहभागिता सुनिश्चित की। मुख्य रूप से समुदाय को सशक्त बनाने एवं सतत विकास को बढ़ावा देने, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, सामाजिक विकास एवं बुनियादी संरचनाओं को लेकर कार्य योजना पर चर्चा के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को मिलकर सफल बनाने कूड़ादान का उपयोग,शौचालय का प्रयोग, कचरा निस्तारण एवं अभी बहुत तेजी से फैल रही डेंगू से बचाव के साथ ही सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान में सामुदायिक भागीदारी और सक्रिय प्रयासों को रेखांकित किया । इस चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कीर्ति तिवारी,निदेशक(संचार)नीति आयोग एवं चंद्रमणि पालीवाल यंग प्रोफेशनल नीति आयोग मौजूद रहे।इस अवसर पर डी.एस.टी.ओ नलिनी ध्यानी, ए.डी.एस.टी.ओ सुभाष साक्या, जयकृत सिंह खण्ड विकास अधिकारी(दुगड्डा),स्वराज तोमर खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद, प्रीति भंडारी आई.सी.डी.पी.ओ.(आई.सी.डी.एस.),अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न एन.जी.ओ. के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए।इस चिंतन शिविर के सफ़ल आयोजन में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर अमित सिंह एवं निशांत वशिष्ठ, गांधी फेलो अनिवेश, शशांक, ऋषि,प्रशांत ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।