• Wed. Jul 2nd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

वैश्य कुमार सभा के त्रिवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।

Bystaruknews

Aug 27, 2023

वैश्य कुमार सभा के त्रिवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।
हरिद्वार ,27 अगस्त। कनखल वैश्य कुमार सभा के त्रिवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। चुनाव में कनखल वैश्य समाज के कुल 766 मतदाताओं में से 611 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण निष्पक्ष और निर्विघ्न रूप से चुनाव सम्पन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के दो अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया था। दोनों पर्यवेक्षकों की देखरेख में सभा का नया सेवक मंडल चुनने के लिए मतदान हुआ।
कनखल वैश्य कुमार सभा के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। कनखल वैश्य सभा की प्रबंध कार्यकारिणी के लिए प्रत्येक 3 वर्ष में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाये जाते है। सभा के सेवक मंडल के लिए चुनाव के जरिये कुल 16 सदस्य चुने जाते है। यही 16 सदस्य बाद मे अपनी कार्यकारिणी का चुनाव करते है। इस बार चुनाव में 16 सदस्यीय सेवक मंडल चुनने के लिए कुल 26 उम्मीदवार मैदान में है। मुख्य चुनाव अधिकारी पराग गुप्ता ने बताया कि चुनाव को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के दो अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। प्रशासन द्वारा नियुक्त दोनों पर्यवेक्षकप्रशांत कुमार, कोषधिकारी रुड़की व रुड़की कोषागार के ही कर्मपाल सैनी आज सुबह चुनाव शुरू होने के समय से पहले 8 बजे ही सभा भवन में पंहुच गई थे।
चुनाव संयोजक मुकेश मोदी ने बतया कि सुबह मतदान के लिए निर्धारित समय 9 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदाताओं में काफी जोश नजर आया। दोनों पर्यवेक्षकों की देखरेख और उनकी मौजूदगी में मतदान कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी पराग गुप्ता, सभा के चुनाव पर्यवेक्षक सुधीर गुप्ता,सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप चौधरी, अरविन्द अग्रवाल, निश्चल गुप्ता की देख रेख मे चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुए. 16 सदस्यों वाले सेवक मण्डल के लिए 26 प्रत्याशीयों मे निवर्तमान महामंत्री गगन गुप्ता, कोषाध्यक्ष नमित गोयल, प्रबंध मंत्री रचित अग्रवाल, सम्पदा मंत्री अजय गोयल, प्रचार मंत्री प्रदीप गुप्ता, अक्षय गोयल, ऋषभ गोयल, योगेश आर्य, रजत जैन, शैलेश अग्रवाल, भंडार मंत्री समीर गुप्ता, सदस्य लव गुप्ता, संजीव अग्रवाल, मयंक गर्ग, संजय गुप्ता, आशीष बंसल, अंकित गुप्ता, इशांत सिंघल, तरुण अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, दीपक बंसल, नितिन गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, मनीष गुप्ता, संजय अग्रवाल और सिद्धार्थ सिंघल के भाग्य का फैसला मतपेटियों मे बंद हो गया।
वैश्य समाज के कुल 766 मतदाताओं में से कुल 611 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान कुशलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सभा के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, और महामंत्री गगन गुप्ता ने सभी मतदाताओं, संरक्षक मंडल, वैश्य समाज के वरिष्ठ गणमान्य सदस्यों, दोनों चुनाव पर्यवेक्षकों और कनखल पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory