• Fri. May 9th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नड्डा के घेराव की कोशिश की। नड्डा का घेराव करने जा रहे NSUI और युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को काफी हमने के बीच पुलिस ने दूधाधारी चौक से हिरासत में ले लिया  या,ज्ञिक वर्मा, महानगर NSUI अध्यक्ष व। तुषार कपिल शहर अध्यक्ष  के नेतृत्व में।के नेतृत्व में।

Bystaruknews

Aug 27, 2023

कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नड्डा के घेराव की कोशिश की। नड्डा का घेराव करने जा रहे NSUI और युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को काफी हमने के बीच पुलिस ने दूधाधारी चौक से हिरासत में ले लिया  या,ज्ञिक वर्मा, महानगर NSUI तुषार कपिल शहर अध्यक्ष  के नेतृत्व में।के नेतृत्व में।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नड्डा के घेराव की कोशिश की। नड्डा का घेराव करने जा रहे NSUI और युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को काफी हमने के बीच पुलिस ने दूधाधारी चौक से हिरासत में ले लिया। कांग्रेसियों का आरोप है कि एक और मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, उत्तराखंड में भारी आपदा आई हुई है लेकिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार पिकनिक मनाने आए हुए हैं। इस मौके पर पुलिस और प्रदर्शन कार्यों की जमकर झड़प भी हुई लेकिन भारी पुलिस बल के चलते कांग्रेसियों की एक न चली। पुलिस ने काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन भिजवा दिया है। कांग्रेसियों के अनुसार चुनाव में व्यस्त जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे का भी पुरजोर विरोध करते हैं।

 के दौरे पर / पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष चन्द्र शेखर चौधरी व दिव्यांशु वर्मा ने कहा देश जल रहा है और और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार में भाजपा की मीटिंग लेने आ रहे हैं/

 कैश खुराना व ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा अंकित हत्याकांड पर, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर, यूके ट्रिपल एससी घोटाले को लेकर सरकार मोन हे ऐसे मे राष्ट्रीय अध्यक्ष को व प्रदेश मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए ना की मन की बात सुन्नी चाहिए /

 कार्यक्रम में तुषार कपिल शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस ऋषभ अरोड़ा महासचिव युवा कांग्रेस हरिद्वार, महानगर अध्यक्ष सेवादल अश्विन कौशिक, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस नितीनतेश्वर, शुभम नौटियाल, करण सिंह राणा, सनी मल्होत्रा, ऋषभ वशिष्ठ, सत्यम शर्मा आदि लोक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory