चंडी देवी मंदिर के पास बनी कई दुकानों के पीछे से मिट्टी धंस गईमौके पर अधिकारी पहुंचे

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश का असर अब पहाड़ों ही नहीं बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध मां चंडी देवी में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में चार दुकान आ गई.. अचानक कोई इस घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की कीमत तैनात हो गई है चंडी देवी पैदल मार्ग और रोपवे को बंद कर दिया गया है डीएम ने तमाम सुरक्षा प्रबंध होने के बाद ही यात्रा दोबारा शुरू करने के आदेश दिए हैं बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते चंडी देवी की पहाड़ी पर भूस्खलन की चपेट में चार दुकानें आ गई थीं.. गनीमत रही कि इस भूस्खलन की चपेट में आने से कोई जनहानि नहीं हुई.. मौके पर पहुंचे एसडीएम हरिद्वार और सीओ
सिटी ने रेस्क्यू चलाया। भूस्खलन की चपेट में आए क्षेत्र को रस्सों से बैरिकेट कर दिया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार जल्द से जल्द भूस्खलन का मलबा हटाकर यात्रा को दोबारा शुरू करने की कोशिश की जा रही है।