आई फ्लू व बुखार, खांसी की जांच व दवा वितरण के लिए पावन धाम आश्रम में स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जा रहा है |
पावन धाम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा 12 अगस्त दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से पावन धाम आश्रम भूपतवाला में उक्त कैंप आयोजित किया जायेगा | इसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ नरेश चौधरी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम आम लोगों की जांच करेगी |
ट्रस्ट के महामंत्री सुनील गर्ग एडवोकेट व कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्री कुंज ने बताया की उक्त शिविर में लोगों की जांच कर संता द्वारा निशुल्क दावा भी वितरित की जाएगी |
उन्होंने कहा की संस्था द्वारा लोक कल्याण की भावना से पहले भी स्वास्थय शिविर आयोजित किये गए है |
विदित हो की आई फ्लू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है | ऐसे में संस्था द्वारा उक्त कैंप से उत्तरी हरिद्वार के लोगों को काफी राहत मिलेगी |
संस्था के महामंत्री सुनील गर्ग एडवोकेट, कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्री कुंज, उपाध्यक्ष रविंदर सूद, डॉ भरत अग्रवाल, सचिव सुरिंदर गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, स्वामी वेदांत प्रकाश, रेड क्रॉस के सचिव नरेश चौधरी, योगेश गर्ग, मनविंदर सग्गू आदि ने बैठक कर शिविर की तयारिओं को अंतिम रूप दिया |