• Wed. Dec 4th, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

रेलवे ट्रैक पर भारी भूस्खलन, राजधानी देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश का रेल संपर्क टूटामौके पहुंचे एसडीएम पूरन सिंह राणा

Bystaruknews

Aug 10, 2023

– रेलवे ट्रैक पर भारी भूस्खलन, राजधानी देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश का रेल संपर्क टूटामौके पहुंचे एसडीएम पूरन सिंह राणा

– राजधानी देहरादून और योगनगरी ऋषिकेश का देश भर से रेल संपर्क एक बार फिर टूट गया है। भारी बारिश के चलते मनसा देवी की पहाड़ियों से आए मलबे के चलते हरिद्वार में भीमगोड़ा स्थित काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। भारी मलबा आने के बाद तमाम ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई हैं

… मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से रेलवे ट्रैक से मलबा हटाना शुरू कर दिया है.. आफत की बारिश के चलते लगातार मलबा यहां रेलवे ट्रैक पर आ रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि मलबा साफ होने के बाद ही रेलवे ट्रैक दुबारा शुरू हो सकेगा। दरअसल हरिद्वार से देहरादून जाने वाला रेल मार्ग मनसा देवी की पहाड़ियों के नीचे से जाता है.. जिसमे 2 रेल सुरंगे भी पड़ती हैं.. बारिश के चलते सुरंगों के ऊपर से हुए भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। फिलहाल हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक ही ट्रेनों का संचालन जारी है। मौके पर पहुंचे एसडीएम हरिद्वार पवन सिंह राणा जीआरपीएसओ अनूप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मलवा हटवाया जा रहा है

Byte – रतन सिंह, रेलवे सेक्शन अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory