श्रीनगर डैम और पशुलोक बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद चेतावनी स्तर से ऊपर पहुंचा गंगा का जलस्तर
पहाड़ो मे हो रही भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के श्रीनगर डैम और ऋषिकेश के पशुलोक बैराज से गंगा मे पानी छोड़ दिया गया है जिसके बाद गंगा चेतावनी स्तर के ऊपर पहुंच गई है… गंगा हरिद्वार मे अपने चेतावनी स्तर 293 मीटर से ऊपर 293.40 मीटर पर बह रही है जिसके बाद यूपी और आसपास के क्षेत्रों मे एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से गंगा मे छोड़े जा रहे पानी की मात्रा 2 लाख 32 हजार क्यूसेक है….यूपी सिंचाई विभाग के अनुसार सीजन का ये सबसे ज्यादा जलस्तर है… यही नहीं पहाड़ों में जिस तरह लगातार बारिश हो रही है.. ऐसे में अगर आसपास के डैम से और ज्यादा पानी गंगा में छोड़ा जाता है तो स्थिति और बिगड़ सकती है… फिलहाल हरिद्वार से निकले यूपी के इलाकों को सिंचाई विभाग ने अलर्ट कर दिया है तमाम बाढ़ चौकियों को भी चौकी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं वही गंगा के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी के लिए सूचित किया जा रहा है.