सर्वे के बाद सामने आ जाएगी ज्ञानवापी की सच्चाई-स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती
हरिद्वार, 5 अगस्त। अखिल भारतीय संत समिति के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती महाराज ने ज्ञानवापी का सर्वे कराए जाने के अदालत के आदेश का स्वागत किया है। महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि सभी तथ्य ज्ञानवापी के मंदिर होने के पक्ष में है। सर्वे के बाद यह सच्चाई पूरी तरह साफ हो जाएगी। लेकिन कुछ लोग सच्चाई सामने आने से रोकने के लिए सर्वे की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। जो सच्चाई है वह सर्वे के बाद सबके सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग धैर्य बनाए रखें। निश्चित रूप से ज्ञानवापी विवाद हल होगा। हिंदू सनातनी ज्ञानवापी को लेकर काफी समय से आवाज उठा रहे थे। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सर्वे शुरू हुआ है। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बाहर से आने वाले आक्रांताओं के द्वारा समय समय पर भारत के मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया। हमें सचेत रहना चाहिए। मठ मंदिरों की सुरक्षा को लेकर सरकारों को कदम उठाने चाहिए। देश के मठ मंदिरों की सुरक्षा के लिए भारत के संत महापुरूषों को आगे आना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही मठ मंदिरों की सुरक्षा संभव हो सकती है।