• Fri. Aug 1st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

भावना पाण्डेय के हस्तक्षेप के बाद ऋषिकेश IDPL में रोकी गई ध्वस्तिकरण की कार्रवाई क्या कहा भावना पांडे ने सुने इस वीडियो में

Bystaruknews

Jul 23, 2023

भावना पाण्डेय के हस्तक्षेप के बाद ऋषिकेश IDPL में रोकी गई ध्वस्तिकरण की कार्रवाई क्या कहा भावना पांडे ने सुने इस वीडियो में

 ऋषिकेश के आईडीपीएल आवसीय कॉलोनी खाली करवाने को लेकर प्रशासन हरकत में आया है। प्रशासन सुबह 8 बजे जेसीबी लेकर पहुंची और आवासीय कॉलोनी को तोड़ना शुरू कर दिया।

जिसको लेकर लोगों ने आक्रोश जाहिर किया और प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग – 58 जाम कर दिया।

मौके पर भारी पुलिस बल और वन विभाग की तैनात रही।  एडीएम एस के बरनवाल का कहना की आईडीपीएल फ़ैक्ट्री की लीज 2022 में ख़त्म हो गई थी, लिहाजा यहाँ रहने वालों को 15  जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया गया था जो समाप्त हो चुका है… ऐसे में जिला प्रशासन, वन विभाग और पुलिस सुरक्षा के बीच ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।वही आई डी पी एल फ़ैक्ट्री के आवास में रह रहे  लोग इसका विरोध कर रहे है उनका कहना है की सरकार यदि आवास ख़ाली करा रही है तो कही अन्य जगह पर स्थाई व्यवस्था करे… मौके पर पहुंची प्रसिद्ध समाजसेवी   और जनता कैबिनेट पार्टी की प्रमुख भावना पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई को रोक दिया   प्रसिद्ध समाजसेवी   और जनता कैबिनेट पार्टी की प्रमु    भावना पाण्डेय ने इस दौरान राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया…  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory