हरेला पर्व के अवसर पर जिला न्यायाधीश श्रीमती सुजाता सिंह नेवृक्षारोपण किया

जिला न्यायालय नैनीताल में जनपद न्यायाधीश श्रीमती सुजाता सिंह की अध्यक्षता में हरेला पर्व के अवसर पर न्यायालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से वृक्षारोपण किया गया।



इस अवसर पर प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अजय चौधरी ,न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुबीर सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री ज्योत्सना ,सिविल जज सीनियर डिविजन पुनीत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री बीनू, सिविल जज जूनियर डिविजन सुश्री तनुजा , न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री आयशा ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा अन्य सम्मानित अधिवक्ता गण एवं न्यायालय के कर्मचारी गण द्वारा प्रतिभाग किया गया।