स्वच्छता अभियान के दौरान ,जिला न्यायाधीश/श्रीमती सुजाता सिंह सेवा प्राधिकरण ,नैनीताल के तत्वाधान। में नैनीताल से स्वच्छता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय, के दिशा निर्देशानुसार राज्य में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान ,जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिकश्रीमती सुजाता सिंह सेवा प्राधिकरण ,नैनीताल के तत्वाधान। में आज जिला न्यायालय नैनीताल से स्वच्छता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मलयर्पण कर किया गया। स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट रूप से प्रतिभाग करने वालों को पुरुस्कृत किया गया ,तत्पश्चात जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। श्रमदान हेतु दो टीमों का गठन किया गया , एक टीम भवाली रोड को रवाना हुई जिसका नेतृत्व स्वयं जिला न्यायाधीश। सुजाता सिंह द्वारा किया गया,दूसरी टीम हल्द्वानी रोड को रवाना हुई जिसका नेतृत्व श्रीमान प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अजय चौहान एवं नैनीताल बार संघ अध्यक्ष द्वारा किया गया। दोनो टीमों द्वारा श्रम दान किया गया। इस अभियान में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। उपरोक्त अभियान के दौरान जिला न्यायालय श्रीमती सुजाता सिंह, प्रथम अपर जिला जज अजय चौधरी, जज परिवार न्यायालय नितिन शर्मा, द्वितीय अपर जिला जज श्रीमती प्रीतू शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ज्योत्सना, सिविल जज सीनियर डिविजन पुनीत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री बीनू कंबर, सिविल जज जूनियर डिविजन तनुजा कश्यप, जेएम प्रथम रुचिका,जेएम द्वितीय आयशा नैनीताल के समस्त न्यायाधीशगण, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल,विद्वान अधिवक्तागण , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी. एल.वी,जिला न्यायालय नैनीताल के समस्त कर्मचारीगण,विभिन्न विद्यालय, एन.सी.सी., आशा कार्यकर्ता, गैर सरकारी संगठन,महाविद्यालय के छात्र,आम जन मानस द्वारा श्रमदान कर जागरूकता अभियान चलाया गया।