• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पहली बारिश में ही तमाम घरों में पानी भर गया हालात यह हो गए कि तमाम सड़कें नदी बनी नजर आई  जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया जल भराव वाले इलाकों का  निरीक्षण

Bystaruknews

Jun 25, 2023

पहली बारिश में ही तमाम घरों में पानी भर गया हालात यह हो गए कि तमाम सड़कें नदी बनी नजर आई  जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया जल भराव वाले इलाकों का  निरीक्षण

 – हरिद्वार में मानसून की पहली बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल दी पहली बारिश में ही तमाम घरों में पानी भर गया हालात यह हो गए कि तमाम सड़कें नदी बनी नजर आई देर रात से हो रही बारिश के चलते यहां हाहाकार मचा हुआ है ज्वालापुर कनखल समेत तमाम इलाकों में बारिश का पानी घरों में भरने से लोग खासे परेशान हैं। हालात यह  हैं कि भारी बारिश से चंडी देवी की पहाड़ी से मलबा हरिद्वार बिजनौर एनएच पर आ गिरा.. जिसके बाद यातायात वन वे कर दिया गया है। वहीं एसडीएम समेत आला अधिकारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं उनके मुताबिक भारी बारिश के चलते शहर में कई घरों में पानी भरा है हालांकि कोई भी दुर्घटना सामने नहीं आई है फिर भी यात्रा जिला आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल प्रात काल से हो रही बारिश पर निरंतर नजर रखे हुए थे वे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क  बनाये हुए थे तथा दिशा निर्देश दे रहे थे जैसे ही अधिकारियों ने उन्हें रानीपुर मोड, भगतसिंह चौक, बहादराबाद बाल्मिकी बस्ती. लाटूवाला व कृष्णानगर कनखल, दीप पब्लिक स्कूल बहादराबाद के समीप,भारत माता मंदिर के पास रानीगली, हरिद्वार बस स्टैण्ड, मॉडल कॉलोनी  में पानी घुसने के अलावा देवपुरा पुलिया के पास मकान की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना उन्हें दी तो उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तेजी से जल निकासी करने के निर्देश दिये तथा स्वयं जल भराव वाले इलाकों, नाले- नालियों आदि का निरीक्षण करते हुए

ऋषिकुल देवपुरा पुलिया के पास  क्षतिग्रस्त हुए मकान का जायजा लिया व क्षतिग्रस्त आवास को खाली कराने तथा प्रभावितों को मानक के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  श्री  पी एल शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, तहसीलदार रेखा आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory