• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हाउस रॉबरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरफ्तारखुलासे के बाद एसएसपी हरिद्वार के साथ पूरी टीम कापूर्व विधायक संजय गुप्ता ने किया स्वागत

Bystaruknews

Jun 14, 2023
  • हाउस रॉबरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरफ्तारखुलासे के बाद एसएसपी हरिद्वार के साथ पूरी टीम कापूर्व विधायक संजय गुप्ता ने किया स्वागत

हरिद्वार में एक के बाद एक हाऊस रॉबरी समेत लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के बड़े गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश में कम होते क्राइम के बाद यह बदमाश उत्तराखंड में ठिकाना बना रहे थे और बीते दिनों इन्होंने रुड़की और देवपुरा क्षेत्र में 2 हाउस रॉबरी और एक शराब के ठेके पर लूट जैसी घटना को अंजाम दिया था…

पुलिस की नाक में दम कर देने वाले इस गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार देर रात यूपी के सहारनपुर से सटे भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस को बदमाशों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बदमाशों की धरपकड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच में जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली भी लगी, जिनसे पूछताछ के बाद इनके 2 और साथियों को पकड़ा गया… जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गैंग के सभी सदस्य सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं… जिनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पिछले 10 दिनों में हरिद्वार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आरोपियों ने लूट की तीन वारदात की थी। जबकि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।

  • उधर मामले के खुलासे के बाद देवपुरा चौक स्थित हाउस रॉबरी का शिकार हुए व्यापारी के घर पहुंची SSP के नेतृत्व में पुलिस की टीम को वैश्य समाज ने सम्मानित किया है। एसएसपी के नेतृत्व में पहुंची खुलासा करने वाली टीम ने डरे सहमे व्यापारी के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए बताया कि चार बदमाश पकड़े जा चुके हैं और बाकी दो बदमाश जल्द पकड़ लिए जाएंगे। घटना के खुलासे के बाद वैश्य समाज पुलिस को बधाइयां देता नहीं थक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory