

तेज अंधड़ के बाद कई जगह पेड़ गिरने से 4 साल के मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई….जबकि 4 लोग घायल हो गए


– मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद मंगलवार देर रात हरिद्वार में आए तेज अंधड़ के बाद कई जगह पेड़ गिरने से 4 साल के मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई…


.जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। तेज आंधी और झमाझम बारिश के चलते यहां के ज्वालापुर स्थित कटहरा बाजार में अंसारी मार्केट के पास अचानक पीपल का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में कई लोग आ गए… मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने किसी तरह 3 को सुरक्षित बाहर निकाला… लेकिन देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 साल का एक मासूम अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ गया… वहीं गंभीर रूप से घायल एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि यहां के लालजीवाला इलाके में भी पेड़ गिरने से 2 लोग चपेट में आ गए जिसमे सोनीपत से आए एक श्रद्धालु की भी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिय। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके जिलाधिकारी हरिद्वार
धीराज सिंह गबरयाल, एसएसपी, हरिद्वार अजय कुमार सिंह एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणापीडब्ल्यूडी के इंजीनियर सुरेश तोमर. सी ओ ज्वालापुरवहकोतवाली प्रभारीजबलपुर प्रभारी निरीक्षक हरिद्वार भावना कैंथोला थानाध्यक्ष बहादराबादथाना अध्यक्ष कनखलऔर वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे
