देश भर के मंदिरों में कड़ाई से लागू हो 80% शरीर ढकने की व्यवस्था- रविंद्र पुरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद

वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर और अलीगढ़ के हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित होने के बाद संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने इस फैसले का समर्थन करते हुए देश भर के मंदिरों में शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा ढकने की व्यवस्था करने की मांग की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के अनुसार दक्षिण भारत के सभी मंदिरों में वस्त्र धारण करने का एक विधान है लिहाजा सभी मंदिरों में युवाओं को अपने शरीर का 80 प्रतिशत भाग ढक कर आना चाहिए… महंत रविन्द्र पुरी का कहना है कि कम वस्त्रों से विषैले भाव जागते हैं .. ऐसे में देश भर के देव स्थानों, मंदिरों में महंतों और कमेटियों को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।
