तारा माता मंदिर का 108 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गयावैष्णवी रूप में मां तारा देवी भक्तों का कल्याण करती हैं- स्वामी रत्नागिरी महाराज

हरिद्वार
उपनगर कनखल स्थित तारा देवी सिद्ध पीठ महानंद मिशन पहाड़ी बाजार कनखल में तारा माता मंदिर का 108 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर तारापीठ की संचालिका माता स्वामी रत्नागिरी महाराज की अध्यक्षता में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए
इस अवसर पर कन्या पूजन ,हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तारा देवी मंदिर में मां तारा देवी की प्रतिमा को भव्यता से सजाया गया 108 साल पहले तारा माता ने तारा देवी मंदिर में पहले पिताजी महाराज स्वामी महानंद गिरी महाराज को कन्या के रूप में दर्शन दिए थे तब से लगातार तारा देवी का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है
इस अवसर पर कन्या पूजन किया जाता है कुंवारी कन्या का तारा देवी के रूप में श्रृंगार कर पूजा की जाती है माता स्वामी रत्नागिरी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि तारा देवी कनखल महानंद मिशन में अपने वैष्णवी रूप में विराजमान हैं और वह भक्तों का कल्याण करती है इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ का भी आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया
