• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया की धर्मपत्नि आशा वालिया का निधनपत्रकार जगत में शोक की लहर

Bystaruknews

May 10, 2023

वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया की धर्मपत्नि आशा वालिया का निधन
पत्रकार जगत में शोक की लहर
हरिद्वार, 10 मई। वरिष्ठ पत्रकार जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की धर्मपत्नि श्रीमती आशा वालिया का ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ चल रही श्रीमती आशा वालिया का एम्स के चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा था। मंगलवार की रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें पुनः एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान हृदयगति रूकने से उनका निधन हो गया। बृहष्पतिवार को ग्यारह बजे कनखल शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमती आशा वालिया के निधन की सूचना मिलने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जवरिष्ठ पत्रकार जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष प राकेश वाले घर पर पहुंचे र पत्रकार जगत, संत समाज, राजनीति दलों, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory