गन्ने का मूल्य व बकाया भुगतान को लेकर आप करेगी प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ग्रामीण ने किसानों का गन्ने मूल्य घोषित करने की मांग की आम आदमी पार्टी कार्यालय पर बैठक कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जाने को लेकर मीटिंग की गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों की हर मांग का समर्थन करते हुए इसे शीघ्र लागू करने की मांग की
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि 2019 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 में देश के अन्नदाता की आय दुगनी हो जाएगी परंतु किसानों की आमदनी तो छोड़ो उनको अपनी लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है, ऊर्जा प्रदेश कहीं जाने वाले राज्य में आज बिजली सबसे महंगी है खाद, बीज पेट्रोल-डीजल हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं देश का अन्नदाता सड़कों पर है किसानों की कर्ज माफी तो छोड़ो आज उनके खाते एनपीए हो गए हैं यदि जल्द किसानों की मांग को सरकार नहीं सुनती तो आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन को बाध्य होगी
नरेश शर्मा ने कहा की हरिद्वार ज़िले की हर विधानसभा में प्रदेश सरकार पुतला फुकेगी आज बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं सरकार को तुरंत मुआवज़े का घोषणा करने चाहिए विधानसभा अध्याक्ष संजू नारंग ने कहा कि जब विधायक निधि बढ़ाने की बात आती हैं तो बीजेपी कांग्रेस के विधायक एकसाथ आ जाते हैं परंतु किसानों की सुध लेने को तयार नही फसल बर्बाद हो गई बिजली का बिल बच्चो की फिश बरने के लिए भी फसल नही बची इसका हिसाब किसान लोकसभा चुनाव में चुकता करेगा संगठन मंत्री ख़ालिद हसन ने कहा कि भाजपा राज्य में हर कोई पीड़ित है आज देश का अन्नदाता पीड़ित और उपेक्षित है और अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है गूंगी बहरी सरकार को जगाने की जरूरत है
संदीप कुमार ने कहा डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है देश का अन्नदाता ,देश का युवा बेरोजगार हर कोई सड़कों पर है महंगाई चरम पर है किसान अपनी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है केंद्र सरकार कानों में रुई डाल कर सोई है
अपनी मांगों पर आंदोलन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है विपक्ष पर फर्जी झूठे मुकदमे थोपे जा रहे हैं देश की सर्वोच्च संस्थाओं का दुरुपयोग कर सरकार अपना निजी हित साधने मे लगी है यदि सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी इसी तरह करती रही तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी
इस अवसर पर पवन धीमान, अंकुर बागड़ी, खलील राणा, खालिद हसन हरिश्चंद्र ,उस्मान मलिक ,तबरेज आलम, मनोज कश्यप, फिरोज जमशेद ,रवि चौहान, जाकिर हसन आशीष गौड़ रेखा दवी उपस्थित रहे