• Fri. May 9th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने बाल्मिीकि चैक से चंडी चैक तक हटाया अतिक्रमण

Bystaruknews

Apr 26, 2023

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने बाल्मिीकि चैक से चंडी चैक तक हटाया अतिक्रमण
हरिद्वार, 26 अप्रैल। बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए चंडी चैक, बिरला घाट, बाल्मीकि चैक व ललतारौ पुल के आसपास किया गया अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। यात्रा सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ तथा ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, तथा जल निगम के अधिकारियों ने चंडी चैक, बिरला घाट, बाल्मीकि चैक ललतारौ पुल तक सभी सरकारी गैर सरकारी अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया। अभियान की शुरुआत बिरला घाट पर बने जल निगम के सीवेज पंपिंग स्टेशन से की गई। बुलडोजर से पंपिंग स्टेशन की बाउंड्री वॉल गिरा दी गई तथा पंपिंग स्टेशन की सीध में आने वाले सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए। ललतारौ के किनारे लगी लोहे की जाली को भी ध्वस्त कर दिया गया। क्षेत्र में लगने वाले जाम को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की सड़क को लगभग 8 मीटर चैड़ी करने की योजना है। जिससे जाम की समस्या दूर हो सके। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि कि अतिक्रमण केवल सरकारी जमीन से हटाया जा रहा है। शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थान पर स्वीकृत योजना के अनुसार काम शुरू कर दिया जाएगा। चारधाम यात्रा व गर्मीयों के सीजन के दौरान हरिद्वार शहर के अंदर व हाईवे पर जाम की स्थिति अकसर बनती है। लेकिन बाल्मिीकि चैक, ललतारौ पुल व चंडी चैक क्षेत्र में लगने वाले जाम की वजह से यात्रीयों के साथ स्थनीय लोगों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory