• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बुजुर्ग चिकित्सक ने एसएसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार
एसएसपी ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा

Bystaruknews

Apr 26, 2023

बुजुर्ग चिकित्सक ने एसएसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार
एसएसपी ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
हरिद्वार, 26 अप्रैल। नया हरिद्वार निवासी बुजुर्ग चिकित्सक ने हाॅस्पिटल संचालक पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अजय सिंह व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल से मिलकर बुजुर्ग सतीश कुमार दत्ता ने आरोप लगाया है कि पिछले लगभग दो वर्ष से जानबूझकर अस्पताल का कचरा और बायोमेडिकल वेस्ट उनके घर के सामने फेंका और जलाया जा रहा है। अस्तपाल का गार्ड और स्टाफ के लोग उनके घर के सामने ही खुले में पेशाब भी करते हैं। अस्पताल के पार्टनर व उनके साथी रास्ते में गाड़ी खड़ी कर उसमें शराब पीते हैं। मोबाइल से वीडियो बनाते हैं और फोटो खींचते हैं। मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं और मारपीट करते हैं। इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। जिसमें मुअज्जि लोगों के कहने पर समझौता भी हुआ था। समझौते में अस्पताल के पार्टनर डा.सुशील कुमार शर्मा ने भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने और गार्ड की तैनाती करेंगे। दत्ता ने बताया कि बीती 11 अप्रैल को रात्रि लगभग 11ः30 बजे अस्पताल का गार्ड नशे की हालत में उनके घर के समीप खुले में पेशाब कर रहा था। गार्ड को खुले में पेशाब करने से मना करने पर डा.सुशील शर्मा, उनका ड्राईवर पंकज यादव, साजन सैनी व सचिन बेनीवाल सहित कई लोग वहां आए और गंदी गालियां देते हुए घर में घुसकर उनके और उनके परिवार और घर में मौजूद मेहमानों के साथ मारपीट की। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। मारपीट में उनके पुत्र समरित दत्ता को चोटें भी आयी। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर आए पुलिसकर्मी राजनीतिक दबाव में उनके बेटे को थाने ले गए और रात भर लाॅकअप में रखने का डर दिखाते हुए जबरदस्ती समझौता करा दिया। उनकी तरफ से रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गयी और उनके बेटे का ही पांच सौ रूपए का चालान कर दिया। सतीश दत्ता व उनके पुत्र समरित दत्ता ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। सतीश दत्ता ने बताया कि एसएसपी व सीओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory